बिहार में लगातार त्योहारों का सिलसिला जारी है. लोग अब दिवाली के बाद छठ का इन्तेजार कर रहे हैं. नहाय खाय से शुरू होने वाले छठ महापर्व को लेकर लगातार जिला प्रशासन के द्वारा घाटों के निरीक्षण दौड़ जारी है
एक बार फिर जिलाधिकारी कुमार रवि सभी संबंधित अधिकारियों के साथ राजधानी पटना के घाट की तैयारियों के अंतिम स्वरूप को देखने पहुंचे.
गौरतलब है कि 18 नवंबर को नहाय खाय से तीन दिनों तक चलने वाले महापर्व है. और इसके मद्देनजर जिला प्रशासन घाटो की स्थिति और अंतिम स्वरूप की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे, इस बार छठ महापर्व कोरोना महामारी के बीच सम्पन होने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के सभी मानको पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है.
आपको बता दें कि कुल 90 घाटो पर अस्चलगामी और उदयमान सूर्य की उपासना कर छठ व्रती अपने पर्व को सम्पन्न करेंगे.
दरअसल इस बार जिला प्रशासन और नगर निगम की लोगो से खास अपील है कि जो छठ व्रती गंगा घाट नही आएंगे उन्हें निगम की गाड़ियों द्वारा उनके घरों तक गंगा जल उपलब्ध कराया जाएगा वही कोरोना संक्रमण को देखते हुए घाटो पर सोसल डिस्टनसिंग और मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है बहरहाल घाटो पर बैरिकेटिंग से लेकर चेंजिंग रूम तक बनकर बिल्कुल तैयार है.
संजय की रिपोर्ट