कोरोना के इस विकट संकट में जहा सभी लोग लॉक डाउन का पालन करने और करवाने में लगे है उसी क्रम में आज पूर्वी चंपारण के डी एम कपिल अशोक शीर्षत ने पूर्वी चंपारण के आम लोगों अपील करते हुआ कहा कि Covid -19 के इस विकट परिस्थिति से निपटने एवम जिला प्रशासन के साथ खड़े रहने हेतु पूर्वी चंपारण के सभी जन मानस धन्यवाद के पात्र: हैं साथ ही उन्होंने कहाः है की सभी लोग नियम का पालन करें ,SOCIAL DISTANCING का भी पालन करे ,भीड़भाड़ वाले स्थान से बचें, इम्युनिटी को बढ़ाएं.

दिव्यांशु की रिपोर्ट