JAMUI: बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम बिहार पटना द्वारा संचालित किया जाता है। जिसके तहत मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजनान्तर्गत पारदर्शिता एवं सामूहिक रूप से ऋण प्रदान किया जाता है। इसी लाभकारी योजना को जन जन तक पहुंचाने और लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश तथा प्रबंध निदेशक बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम लिमिटेड बिहार पटना द्वारा प्राप्त निर्देश का पालन किया गया।
जिसके आलोक में योजना वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए जिला चयन समिति द्वारा चयनित आवेदकों का जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष शिविर का आयोजन कर कागजीकरण या दस्तावेजीकरण कार्य निष्पादित करने के लिए तिथि निर्धारित किया गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक के द्वारा बताया गया कि जमुई जिलान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए जिला चयन समिति द्वारा चयनित आवेदकों का कागजीकरण 29 सितम्बर एवं 30 सितम्बर को शिविर लगाकर किया जाना है।
वर्णित शिविर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय जमुई में संपादित किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक के द्वारा चयनित आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि चयनित आवेदक निर्धारित तिथि को सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपना दस्तावेजी करण पूर्ण करा लें ताकि उन्हें योजना का लाभ यथाशीघ्र प्रदान किया जा सके।
जमुई से संजय कुमार की रिपोर्ट