BANKA : बांका जिला के अमरपुर शहर में अवस्थित रेफरल अस्पताल का शनिवार को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने औचक निरिक्षण किया। बता दें निरिक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने अस्पताल में अवस्थित ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष, दवा स्टोर, ऑपरेशन थिएटर जैसे तमाम चीजों का अवलोकन किए।साथ ही मरीजो को स्वच्छ एवं ठंडा पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
आपको बता दें कि डीएम ने चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजो से जिला पदाधिकारी ने अस्पताल से मिलने वाली भोजन एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। प्रसव कक्ष में जिला पदाधिकारी ने चिकित्सा प्रभारी को प्रति चार घंटे के बाद फिनाईल से पोंछा लगवाने का निर्देश दिया।
पटना से दीपक कुमार की रिपोर्ट