द एचडी न्यूज डेस्क : पटना जिला अंतर्गत विक्रम प्रखंड के अख्तियारपुर मंझौली में पैक्स का उद्घाटन किया गया. जिसे जिला पदाधिकारी रवि कुमार द्वारा संपन्न किया गया. यह समारोह साकेत सिंह के पैक उद्घाटन हेतु आयोजित किया गया था. इस उद्घाटन के अवसर पर डीसीओ पटना शशिवाल रावल, एमडी लवली, प्रभारी, आर विजय कुमार, विक्रम प्रखंड के वीडियो राजीव रंजन, बीसीओ रवि शंकर कुमार, कॉपरेटिव बैंक के लेखा पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह, अख्तियारपुर मझौली पैक्स अध्यक्ष चर्चित एवं लोकप्रिय समाजसेवी साकेत कुमार सिंह के साथ अन्य कई गणमान्य प्रशासन पदाधिकारी एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे.

जिला पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा किया गया उद्घाटन उन्होंने पैक्स अध्यक्ष से जल्द से जल्द धान खरीद करने की अपील की अख्तियारपुर मंझौली के पैक्स अध्यक्ष अर्चित कुमार के साथ सामाजिक कार्यकर्ता सकेत कुमार उपस्थित थे. वहीं जब पता चला कि साकेत कुमार के द्वारा अख्तियारपुर मझौली पंचायत में फ्री ऑनलाइन सेवा के साथ ग्रामवासी को सेवा के लिए इमरजेंसी सेवा को ध्यान में रखते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था हर समय की गई है.

जिलाधिकारी रवि कुमार को जब फ्री एंबुलेंस सेवा की जानकारी हुई साकेत सिंह को सराहना करने से नहीं चूके. उन्होंने धन्यवाद के साथ कहा कि आज के समय में समाज में इस तरह का कार्य करने वाले को आगे आकर समाज के लोगों को ही प्रतीक अहम भूमिका निभाने की जरूरत है.
संजय कुमार की रिपोर्ट