मुंगेर : कोरोना से निपटने के लिए जिले के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. तैयारियों को लेकर मुंगेर जिलाधिकारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक टीम बना कर कार्रवाई रहे हैं. अबतक 260 लोगों के लिए गए सैंपलों में मात्र सात पॉज़िटिव जिसमें से एक की मौत और छह लोगों की तबियत में सुधार आ रहा है.

जहां एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस को लेकर त्राहिमाम कह रहा है. वहीं दूसरी ओर बिहार के मुंगेर से अच्छी खबर आई है. मुंगेर जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में लोगों को अवगत कराने के लिए मुंगेर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने समाहरणालय के सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयारियां पूरी है. हमलोग जिला स्तर, अनुमंडल स्तर और प्रखंड स्तर पर टीम बनाकर कार्रवाई कर रहे हैं.

राजेश मीणा ने कहा कि वैसे तो जिला के सभी अस्पतालों में तैयारियां है. बावजूद इसके अलग से नौ अस्पतालों में 160 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है. इसके अलावा स्टेट करोनटाईन फैसिलिटी हमलोगों ने बनाया है. जिसके तहत आठ फैसिलिटी का चयन किया गया है. जिसमें तीन सुविधा हमारे यहां एक्टिव है. उन्होंने आगे कहा कि अबतक 260 लोगों का सैंपल लिया गया है. जिसमें से मात्र सात लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिसमें से एक मो. सैफ की मौत हो चुकी है. बाकी के छह लोगों का इलाज भागलपुर में चल रहा है और अब उनकी स्थिति में सुधार आ रहा है. इसके अलावा प्रदेश से आने वालों के लिए 45 विद्यालयों में रहने की व्यवस्था की गई है जहाँ पर अभी 102 लोग रह रहे है.


ऐसे लोगों का मोनिटरिंग करने के लिए जिला स्तर पर 11 सेल्स बनाए गए हैं. साथी ही पंचायत स्तर पर भी नर्सो, आंगनबाड़ी और सेविका-सहायिकाओं के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. राजेश मीणा जिलाधिकारी मुंगेर ने लोगों से अपील की है कि नेशनल हॉस्पिटल में जो लोगों ने अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का इलाज करवाया हो वो भी अपन टेस्ट करवा लें. उन्होंने आगे कहा कि नेशनल हॉस्पिटल के जिन चार स्टाफों के संपर्क में 118 लोग आए थे. उनका भी जांच करवा लिया गया है जिनके रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं.

मो. इमत्याज खान की रिपोर्ट