द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के जिलाधिकारी डीएम कुमार रवि ने बिहार विधानसभा चुनाव के सफल और सुचारु संपादन हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस बैठक में उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए.
बैठक की एजेंडा के अनुरूप जिलाधिकारी ने निर्वाचक सूची के अद्यतन करने से संबंधी आवेदनों की समीक्षा विधानसभावार में की. उन्होंने एनवीएसपी और ईआरओ नेट के लंबित आवेदनों के अविलंब निष्पादन का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया.
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक सूची से फॉर्म-7 के तहत विलोपन की कार्रवाई अत्यंत गंभीरता से सोच समझ कर करें. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी की व्यक्तिगत जवाबदेही होगी.
जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. इसके लिए मतदान केंद्रों का स्थलीय भ्रमण करने और केंद्र पर ‘न्यूनत सुविधा का आश्वासन’ के तहत सभी आवश्यक सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.