जमुई: जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सैंपल कलेक्शन का कार्य शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सैंपल कलेक्शन एवं उससे संबंधित रिपोर्ट प्रॉपर फॉर्मेट में समय से जिला को भेजना सुनिश्चित करें ।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन सुबह 8:30 बजे तक पिछले दिन का रिपोर्ट जिला मे आ जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि जो व्यक्ति संक्रमित है उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का जांच अवश्य किया जाए, साथ ही आम लोग यदि जांच कराना चाहे उनका भी स्वास्थ्य जांच अवश्य करायें।
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कम से कम 30 व्यक्तियों का सैंपल कलेक्शन करें और उसका टेस्ट करे। जो व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहता है वह व्यक्ति होम आइसोलेशन के रेगुलेशन का पालन करें और उसका मॉनीटरिंग सतत किया जाय।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोरोना पॉजिटिव वही व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहेगा जिनके पास रहने का अलग से कमरा हो तथा उनमें कोई लक्षण नहीं हो। यदि कोई व्यक्ति पॉजिटिव है और उनमें लक्षण दिखाई दे रहा है तो उस व्यक्ति को प्रखंड में अवस्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा जाए तथा उसका प्रॉपर इलाज किया जाए।
उन्होंन सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन के प्रत्येक व्यक्ति का होम सर्वे कराया जाए। जिसमें हार्ट मरीज़, कैंसर मरीज़, खासकर गर्भवती महिलाओं का डिटेल इकट्ठा कर उस पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि उन तक कोरोना का संक्रमण नहीं पहुंचे।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लॉक डाउन का अनुपालन शक्ति से कराना सुनिश्चित किया जाए यदि कोई आवश्यक सेवा का दुकानदार मास्क पहनकर या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करता है। तो उस दुकान को सील करते हुए उसपर आर्थिक दंड भी लगाया जाए। उन्होंने कहा कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर, मास्क का उपयोग कर तथा सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन कर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के साथ एडीएम कुमार संजय प्रसाद,सिविल सर्जन डा0 विजेन्द्र कुमार सत्यार्थी,डीपीएम सुधांशु नारायण लाल शामिल थे।