पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को पटना जिला प्रशासन ने गांधी मैदान के गेट नंबर-1 से साइकिल और बाइक रैली निकाली. इस रैली में स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया इस रैली का उद्देश्य पूरे जिले में घूम-घूम कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है. रैली में स्कूली बच्चों समेत एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
दरअसल, 28 अक्टूबर और तीन नवंबर को पटना जिले में मतदान है. ऐसे में मत का प्रतिशत बढ़ाने और आम लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने को लेकर पटना जिला प्रशासन के नेतृत्व में रैली निकाली गई. पटना डीएम कुमार रवि ने गांधी मैदान के गेट नंबर-1 से साइकिल और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जिलाधिकारी कुमार रवि भी खुद साइकिल चला कर मतदाताओं को जागरूक करते नजर आए. रैली में स्कूली बच्चों समेत एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
वहीं, इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि यह रैली पटना जिले के हर कोने में घूमकर मतदाताओं को उनके मत के प्रति जागरूक करने का काम करेगी. आपको बताते चलें कि मतदाताओं को जागरूक करने वाली इस रैली में स्कूली बच्चे और एनसीसी के कैडरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस रैली में मौजूद बच्चे पटना जिले के हर गली कूचे में घूम-घूम कर मतदाताओं को जागरुक करने का कार्य करेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट