JAMUI : जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर जमुई जिले के सभी प्रखंडों में लगातार एक के बाद एक विकास शिविर का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें आम जनता की समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार 10 नवम्बर को गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बानाडीह के प्रांगण में बरगद एवं पीपल पेड़ के नीचे बाबा गरभु स्थान चौपाल पर ग्राम चौपाल- सह-विकास शिविर का आयोजन किया गया। वहीं, विकास शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
इसके बाद प्रखंड प्रमुख पंकज यादव, पंचायत के मुखिया भोला यादव, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह को अंगवस्त्र एवं बुके भेंटकर सम्मानित किया गया. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, मनरेगा पीओ रामगंगा, वार्ड सदस्य मालती कुमारी ने जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह को मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। ग्राम चौपाल सह विकास शिविर में विभिन्न विभागों के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए एवं जनता के समस्याओं का समाधान किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा जटिल समस्याओं से संबंधित आवेदन के निस्तारण जल्द ही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
ग्राम विकास शिविर में जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा आम जनों को संबोधित करते हुए कहा गया कि, विकास शिविर का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है एवं आम जनों की समस्याओं को त्वरित गति से निपटारा करना है। ग्राम विकास शिविर में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने समेकित बाल विकास परियोजना, जीविका, स्वास्थ्य, पेंशन, इंदिरा आवास एवं अंचल कार्यालय से संबंधित समस्याओं का निष्पादन मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों के द्वारा कराया गया। उनके द्वारा ग्रामीणों के बीच ग्राम स्वच्छता के संदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
वहीं, ग्राम विकास शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पेंशन, मनरेगा, बालविकास परियोजना, राजस्व सहित सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए और संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया। ग्राम चौपाल- सह-विकास शिविर में मनरेगा योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड, खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा राशनकार्ड, निर्वाचन विभाग के द्वारा वोटर आईकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना की ओर से लाभुक को आवास की चाबी, कोविड 19 में प्रखंड वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए डा.विपुल एवं अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
जमुई से नंदन निराला की रिपोर्ट