JAMUI: जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिलान्तर्गत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया गया कि निरीक्षण के क्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच की गई।
उक्त क्रम में पाई गई अनियमितताओं के आलोक में जिला में निम्नलिखित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं जिसमें १.गुड्डू कुमार, ग्राम पंचायत -सेवा, प्रखंड -गिद्धौर २.मो०शमीम अंसारी, ग्राम पंचायत -बलियाडीह, प्रखंड-झाझा ३. अजीत कुमार केसरी, वार्ड नंबर 22 प्रखंड जमुई ४. साकेंद्र पासवान, पंचायत झुंडो, प्रखंड खैरा,५. काजल कुमारी, ग्राम पंचायत गोखुला फतेहपुर, प्रखंड सिकंदरा ६.उपेंद्र पासवान, पंचायत गौरा, प्रखंड लक्ष्मीपुर, ७. शैलेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत खैरा, प्रखंड खैरा ८. सदानंद साव, ग्राम पंचायत काला प्रखंड लक्ष्मीपुर।
बिहार लक्ष्यित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत उक्त 08 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई है। साथ ही जिला अंतर्गत सभी विक्रेताओं को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित अवधि में दुकान खोलना, सूचना पट्ट एवं भंडार सह मूल्य प्रदर्शन पर अद्यतन संधारण एवं लाभुकों को ससमय उचित मूल्य पर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को सख्त एवं स्पष्ट निर्देश दिया है कि इसके उपरांत यदि किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के बारे में शिकायत मिलती है तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए अनुज्ञप्ति को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।
जमुई से संजय कुमार की रिपोर्ट