BANKA:बांका जिला के अमरपुर कठैल मैदान पर शुक्रवार को जीविका द्वारा आयोजित रोजगार मेला का उद्घाटन डीएम अंशुल कुमार ने दीप जलाकर किया। मौके पर डीएम ने पांच अभ्यर्थी को आफर लेटर भी वितरण किया। रोजगार मेला में कुल 1511 आवेदन प्राप्त हुआ।
रोजगार मेला आये कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि प्राप्त आवेदन का मेघा सूची तैयार किया जायेगा। मेधा सूची के आधार पर योग्य अभ्यर्थी को 29 दिसंबर को पटना में मौखिक जांच के बाद नियुक्ति पेपर दिया जायेगा।कठैल मैदान पर आयोजित रोजगार मेला में सुबह से ही अमरपुर, फुल्लीडुमर, बेलहर, शंभूगंज, बांका सदर सहित आसपास के प्रखंड से युवाओं की भीड़ जमा होना शुरू हो गया था।
रोजगार मेला में अभ्यर्थी के रजिस्ट्रेशन के लिए चार काउंटर बनाया गया थे जिसमें दो महिला एवं दो पुरुष के लिए काउंटर था। सभी अभ्यर्थी द्वारा रजिस्ट्रेशन के बाद योग्यता के अनुसार रोजगार मेला में आये कंपनी को भेजा गया। जहां कंपनी के अधिकारियों ने आवेदन के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा लिया।
बतातें चलें कि रोजगार मेला में कुल दस कंपनी ने भाग लिया। जिसमें एलआईसी इंडिया में 63, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड में 73,उरवर्धा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड,एलएंडटी,हाप केयर सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पटना में 189, खादिम 41,डीआरसीसी बांका,जीएस टेक्नो इनोभेसन प्राइवेट लिमिटेड में 150 , सेफड्युकेट लर्निंग प्राइवेट लिमिटेड200 एवं आरसेटी में 58 कंपनी में आवेदन जमा हुआ।
डीएम ने कहा कि रोजगार मेला के लिए 13कंपनी ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें दस कंपनी रोजगार मेला में आये है। रोजगार मेला काफी संतोषजनक है। इसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसी तरह अन्य सभी प्रखंड में भी रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। ताकि जिला के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके।
इस अवसर पर डीडीसी कौशलेंद्र कुमार,जिप सदस्य सुजाता बैध, रोजगार प्रबंधक सतीश कुमार, जाब मैनेजर श्याम सुंदर भगत,डीपीएम अजीत कुमार, मुखिया सुभाष दास, जीविका की चंचला कुमारी, रोजगार मेला में आये कंपनी के रतन कुमार, मनीष कुमार, संदीप कुमार, रवि कुमार, निरंजन झा,सुमन मिश्र, सौरभ कुमार झा ,ऋतिक कुमार, आनंद कुमार मंडल, रोहित सहित अन्य थे।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट