द एचडी न्यूज डेस्क : केंद्र सरकार बुधवार को बड़ा फैसला लेकर देशवासियों को दिवाली गिफ्ट दे दिया है. मोदी सरकार ने पेट्रोल पर पांच और डीजल पर 10 रुपए केंद्रीय उत्पाद शुल्क यानी कि एक्साइज ड्यूटी घटाई दी है. गुरुवार यानी चार नवंबर को पेट्रोल और डीजल सस्ते हो गए. करीब पेट्रोल पांच रुपए और डीजल 10 रुपए कम हुए. आज 12 बजे रात से ही लागू हो गयी. केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी हटाने के बाद बिहार सरकार ने भी अपने राज्यवासियों को तोहफा दिया. नीतीश सरकार ने पेट्रोल 6.35 पैसे और डीजल 11.93 कम कर दी है. नीतीश सरकार ने बिहार में पेट्रोल पर 1.30 पैसे और डीजल पर 1.90 पैसे एक्साइज ड्यूटी घटायी है.
आपको बता दें कि इस फैसलेे कितने लोगों की राहत हुई है. इस फैसले से मोदी सरकार को लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. बिहार में भी पेट्रोल-डीजल की कटौती पर नीतीश सरकार के लोग खूब बधाई दे रहे हैं.
दरअसल, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर पांच रुपए और डीजल पर 10 रुपए उत्पाद शुल्क घटाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद. केंद्र के इस फैसले के बाद अब राज्य को भी पेट्रोलियम पदार्थों पर उत्पाद शुल्क में कटौती करने के बारे में सोचना चाहिए.