BHAGALPUR: दोस्ती के लिए आज एक दिव्यांग मिसाल बनता दिखा। मध्य प्रदेश का रहने वाला दिव्यांग एक पैर से 105 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगा। दिव्यांग कांवडिय़ा अपने दोस्त की पत्नी को अध्यक्ष पद में चुनाव जीताने के लिये अजगैबीनाथ धाम से पैदल बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुआ।
सुलतागंज में अजगैबीनाथ धाम से जल लेकर संकल्प करते हुए दिव्यांग ने यात्रा पूरी करने का संकल्प लिया। भागलपुर के सुलतानगंज अजगैबीनाथ धाम में सावन के 17 वें दिन बाबा भोलेनाथ के ऐसे शिवभक्त को देख भीड़ उमड़ पड़ी। एक ऐसा भक्त जो पैर से विंकलाग होने के बाबजूद अपने दोस्त कि पत्नी को मेयर बनाने के लिए उत्तर-प्रदेश से अजगैबीनाथ धाम पहुंचकर गंगा जल लेकर पैदल बैधनाथ धाम के लिए निकल पडे हैं।
दिव्यांग का नाम श्याम लाल श्रीवास्तव है जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ने बताया कि मै अपने दोस्त रुपेश राय की पत्नी सहमा राय जो अनुपुर से वार्ड 5 से पार्षद चुनाव जीती हैं।
जो बाबा भोलेनाथ से दोस्त कि पत्नी सहमा राय को मेयर व अध्यक्ष पद में चुनाव जीते इसके लिये बाबा भोलेनाथ से मन्नतें मांगने के लिये मध्य प्रदेश से अजगैबीनाथ धाम पहुचे हैं। गंगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये पैदल देवघर बैधनाथ धाम पहुचेंगे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट