खगड़िया : जिला के सीबीएससी बोर्ड के एसएलडीए भी पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र आदर्श कुमार ने जिला टॉप किया है. जिसमें आदर्श कुमार को 500 में से 491 नंबर हासिल हुए. जिसे देख उनके घर एवं शिक्षकों में खुशी का माहौल है. सभी की बधाई मिल रही हैं. आदर्श ने कहा कि मैं अपनी सफलता की श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को दूंगा. जिन्होंने मुझे प्रेरणा दी और मैं खुद अपनी पढ़ाई लगातार रखा. जिसका परिणाम आज मैं जिला टॉपर हूं. वहीं खगाड़िया जिले के जया झा ने अभी दसवी की परीक्षा में 463 अंक लाकर अपने माता-पिता का नाम रौशन की है.
आपको बताते चलें कि जया झा के माता पिता सरकारी शिक्षक हैं. उन्हें अपने बच्चों के अंक से बेहद खुशी जाहिर करते हैं. वहीं जया के माता ललिता कुमारी ने आगामी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों से अपील करते हुए कही कोरोना महामारी से बचते हुए अपने पढ़ाई पर ध्यान देंगे तो अपना रिजल्ट अच्छा पाएंगे. वहीं शिक्षक श्याम कुमार झा भी शिक्षक हैं.
इन्होंने कहा कि अभी कोरोना वायरस को लेकर सभी शिक्षण संस्थान बंद है. किंतु अभी जो भी ऑनलाइन क्लास हो रही है. उस पर ध्यान देकर बच्चे पढ़ाई पर ध्यान लगाए तो बेहतर अंक हासिल कर सकेंगे. वहीं जया के पिता राम कुमार झा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के पीछे ध्यान देना अनिवार्य है. किंतु पढ़ाई के साथ साथ मन को रिफ्रेश करने के लिए थोड़ा इंरटेन्मेंट करना बेहद जरूरी है.
अनीश कुमार की रिपोर्ट