द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चरम मोड़ पर पहुंच चुका है. पार्टियों की ओर से दनादन चुनावी रैली की जा रही है. एनडीए की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मोर्चा संभाला तो वहीं महागठबंधन की ओर से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा की. राहुल गांधी के साथ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंच साझा की.
आपको बता दें कि लालू यादव के बड़े पुत्र व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव इस बार समस्तीपुर के हसनपुर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वह अभी महुआ से विधायक हैं. तेजप्रताप यादव हसनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम हसनपुर को जिला बनाएंगे. तेजप्रताप ने आगे कहा कि हसनपुर को मुख्यधारा में लाएंगे, करते है प्रण. तेजप्रताप के साथ है जनता, जीतेंगे रण!!
