मुंगेर : जिले में टोपो लैंड किसानों व उसपर रह रहे वासियों ने जमीन का उचित मुआवजा दिए जाने कि मांग को लेकर मुंगेर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. वरीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने घेराव समाप्त किया. मुंगेर में टोपो लैंड किसानों व उसपर रह रहे वासियों ने जमीन का उचित मुआवजा दिए जाने कि मांग को लेकर अब इनलोगों ने आंदोलन का मन बना लिया है. अपनी मांगों को लेकर मुंगेर जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव के साथ शुरू कर दिया है. अब भी इनकी मांगे न मानी गई तो ये किसी भी हद तक जाने को विवश हैं.
पूरा मामला इस प्रकार है
मुंगेर गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल राष्ट्रीय राजमार्ग 333 (B) के एप्रोच पथ के लिए टोपो लैंड किसानों व उसपर रह रहे वासियों ने जमीन का जिला प्रशासन ने अधिग्रहण तो कर लिया है. परंतु इन्हें उस जमीन का उचित मुआवजा नहीं दे रही है. जिसको लेकर उस इलाके के ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए है. अब उनके सब्र का बांध टूट चुका है. इसी क्रम आज इन्होंने मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटील के दफ्तर का घेराव कर डाला है.
मुंगेर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर रहे किसानों की माने तो जिला निबंधन कार्यालय में उक्त जमीन का मूल्य लगभग 10 लाख रुपया प्रति कट्ठा निर्धारित किया गया है. वहीं दूसरी ओर मुआवजा के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा उसी जमीन का मूल्य 64 हजार रुपए प्रति कट्ठा निर्धारित किया गया है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट