मुंगेर : जैसा कि पूरे देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 11 से 14 अप्रैल तक वैक्सीनेशन उत्सव मनाया जा रहा है. उसी क्रम में आज मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटिल ने आज वैक्सीनेशन उत्सव मुंगेर में उद्घाटन किया. साथ ही जिला मुख्यालय के वैक्सीनेशन सेन्टरों का जायजा भी लिया.
वहीं इस मामले में सिविल सर्जन सदर अस्पताल मुंगेर डॉ. हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि ये उत्सव प्रत्येक प्रखंड में प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों के सेसशन सेंटर पर मनाया जाएगा. जिसके लिए सभी जगह लोगो के लिए पानी, पंखा और कुर्सी आदि की व्यवस्था की गई. जिससे कि सेसशन सेंटर पर टिका लगवाने के लिए आने वाले लोगों किसी तरह कि दिक्कतों का सामना न करना पड़े. इस के लिए सभी केंद्रों पर स्वास्थ कर्मियों को लगाया गया है. आज के दिन हम लोगों ने पांच हजार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने का लक्ष्य रखा है.
इसके बाद उन्होंने मुंगेरवासियों से अपील की के जबतक हमलोग सतर्क नहीं रहेंगे. अपने प्रॉपर ख्याल नहीं रखेंगे और कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन नहीं करेंगे तबतक हमलोग इन्फेक्शन के चेन को नहीं तोड़ पाएंगे.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट