मोतिहारी : जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने एमएस कॉलेज एवं जिला स्कूल में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 हेतु गश्ती दल सह ईवीएम एवं वीवीपैट संग्रहदल सह स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने का दिशा-निर्देश दिया.
जिलाधिकारी ने सभी दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि वज्रगृह में सुरक्षित ईवीएम पहुंचाएंगे. वहीं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने पुलिस पदाधिकारियों को हर हाल में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया. उक्त ब्रीफिंग में सहायक समाहर्ता, स्थापना उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.
दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट