JAMUI: जिला दंडाधिकारी एवं समाहर्ता अवनीश कुमार सिंह के द्वारा जिले में आपदा से संबंधित मामलों (यथा-वज्रपात, सड़क दुर्घटना, महामारी (कोरोना), डूबने से हुई मृत्यु इत्यादि में संवेदनशीलता के साथ अति शीघ्र भुगतान कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया जाता रहा है एवं इनके द्वारा इसकी सघन मॉनिटरिंग की जा रही है।
इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा शनिवार 24 सितंबर को वज्रपात से मृत खैरा अंचल के केशो यादव की (आश्रिता) पत्नी सुनीता देवी को आपदा प्रबंधन विभाग बिहार पटना के प्रावधानों के अनुरूप अनुग्रह अनुदान की राशि चार लाख का चेक हस्तगत कराया गया एवं सांत्वना दी गई।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा संबंधित सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आपदा से संबंधित मामलों का जल्द से जल्द संबंधित अभिलेख तैयार कर नियमानुसार आपदा प्रबंधन शाखा जमुई को अभिलेख उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उनका शीघ्रता शीघ्र भुगतान कराया जा सके।
वज्रपात से मृत मृतक केशो यादव की आश्रिता (पत्नी) सुनीता देवी को अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध कराते समय प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा जमुई उपस्थित रहे।
जमुई से संजय कुमार की रिपोर्ट