छपरा : बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग पटना के तत्वावधान में जिला प्रशासन की ओर से छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय जिला स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर विधायक डॉ. सीएन गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह और उप समाहर्त्ता भूमि सुधार पुष्पेश कुमार ने किया. विधायक ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक है. खेल आपसी भाईचारा का प्रतीक है. इसके पूर्व नगर विधायक और डीईओ ने दीप जलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. स्वागत आयोजन सचिव जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश कुमार व संचालन डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह और संजय कुमार ने किया.
वहीं संत जलेश्वर अकादमी बडा लौवां बनियापुर के छात्र-छात्राओं ने भी रनिंग और थ्रोइिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जिसमें लड़के और लड़कियां ने रनिंग और थ्रोइिंग प्रतियोगिता में कई पदक जीते हैं.

अंडर-14 छात्रा
निधि कुमारी-100 मीटर और चार सौ मीटर में गोल्ड जबकि 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीती है.
तृप्ति कुमारी-400 सौ मीटर में सिल्वर और 200 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल हासिल की है.
अंडर-14 छात्र
मंटू कुमार-400 सौ मीटर और आठ सौ मीटर में गोल्ड जबकि 100 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीते है.
प्रीतम कुमार-600 सौ मीटर में गोल्ड मेडल जीते है.
अंडर-17
पामी कुमारी-400 सौ मीटर में गोल्ड जबकि 100 और 200 सौ मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीती है.
अंडर-19
मुकेश कुमार-200 सौ और चार सौ मीटर में सिल्वर मेडल जीते है.
