रांची : उपायुक्त सह अनुकंपा समिति के अध्यक्ष छवि रंजन की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई. समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में स्थापना उप समाहर्त्ता, प्रभारी उप समाहर्त्ता, जिला सामान्य शाखा, रांची, जिला कल्याण पदाधिकारी, रांची, राज्यकर पदाधिकारी, अन्वेषण ब्यूरो, रांची, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, रांची एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बैठक में समिति द्वारा सामान्य एवं चौकीदार के आश्रितों के अभ्यावेदनों की विस्तार से समीक्षा की गई. समिति ने कुल 17 अभ्यावेदनों की समीक्षा की. इनमें चौकीदार के एक और सामान्य के 16 अभ्यावेदन शामिल थे. विचार विमर्श के बाद समिति ने सामान्य के 16 में से 14 अभ्यावेदनों और चौकीदार के एक मामले को स्वीकृति दी. बैठक के दौरान उपायुक्त छवि ने कहा कि जिला अनुकंपा समिति की बैठक के बाद एक सप्ताह के अंदर नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करवाएं. उन्होंने कोविड-19 से मृत्यु होने पर जांच कर मृतक के आश्रित को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के तहत 50 हजार की अनुदान राशि हेतु आवेदन समर्पित करवाने का निदेश दिया.
गौरी रानी की रिपोर्ट