द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. अहले सुबह अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. ब्राह्मण एकता मंच के जिलाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता शेषनाथ द्विवेदी उर्फ टिंकू बाबा को अज्ञात अपराधियों बैक टू बैक दो गोली मार दी. और वहां से फरार हो गए.

इधर, जिलाध्यक्ष को अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर के बाहर दरवाजे के सामने घटना को अंजाम दिया गया है. अपाची पर आए दो अपराधियों ने सिर में दो गोली मारी और वहां से आसानी से फरार हो गए.

मिल रही जानकारी के अनुसार, टिंकू बाबा का घर आंदर थाना क्षेत्र के घेराई सुल्तानपुर में है. हालांकि हत्या के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं खबर लिखे जाने तक घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.

