PATNA – स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष को ऐतिहासिक बनाने के लिए राजधानी पटना में जिला प्रशासन पूरी तरीके से तैयारियां कर रही है। पटना के गाँधी मैदान में जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है। स्वतंत्रता दिवस के दिन गाँधी मैदान में कुल 85 मजिस्ट्रेट , 85 पुलिस अधीकारी के साथ 1000 पुलिस बलो की तैनाती रहेगी। गाँधी मैदान के चप्पे चप्पे पर पुलिस की अपनी पैनी निगाह बनाये रखेगी। यातायात को लेकर कई रूटों पर वाहनों के प्रवेश और परिचालन पर रोक रहेगी।
सुबह 7:00 बजे से डाक बंगला चौराहा से चिल्ड्रन पार्क तक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी है। इस वर्ष परेड में कुल 14 टुकड़ियों को शामिल किया गया है। सीआरपीएफ, आईटीबीपी ,सी आई एस एफ, एसएसबी, एसटीएफ, बीएमपी , बिहार पुलिस ,महिला गिरी रक्षा वाहिनी ,बिहार मध्य निषेध श्वान दस्ता ,अग्निशमन कि टुकड़ियां होंगी शामिल। पुख्ता सुरक्षा के गाँधी मैदान को 4 सेक्टरों में बंटा गया है। कोतवाली टी पॉइंट से डाकबंग्ला और गाँधी मैदान तक आने जाने वाले निजी वाहनों के रूटों में समारोह के खत्म होने तक बदलाव किये गए है।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट