रांची : झारखंड की राजधानी रांची में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. मास्क चेकिंग अभियान शहर भर में चलाया जा रहा है. इसी अंतर्गत आज राजधानी रांची के मेन रोड स्थित सुजाता चौक के कई प्रतिष्ठान दुकान में रांची उपायुक्त, रांची एसपी, रांची एसडीओ द्वारा आज मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही दुकानों और प्रतिष्ठानों में नो मास्क नो एंट्री का पोस्टर भी चिपकाया गया.
इस दौरान कई लोग बिना मास के पकड़े गए पकड़े गए लोगों का जिला प्रशासन ने चालान काटा साथ ही उनका कोविड टेस्ट कराने को प्रशासन अपने साथ लेकर गई. इस दौरान रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोरोना संक्रमण का फैलाव राजधानी रांची में लगातार हो रहा है इसी के अंतर्गत जिला प्रशासन मास्क चेकिंग अभियान चला रही है.
साथ ही दुकान प्रतिष्ठानों में नो मास्क नो एंट्री का पोस्टर भी लगवा रहे हैं, शहर में मास्क चेकिंग अभियान के लिए इंफोर्समेंट टीम बनाई गई है साथ ही जो मास्क नहीं पहने पकड़े गए हैं उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. वहीं रांची के एसडीएम समीरा एस ने कहा कि लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए इंफोर्समेंट टीम के साथ आज यह कार्यवाही की जा रही है. लगातार लोग कोरोना कि प्रति लापरवाह होते नजर आ रहे हैं.
वहीं रांची के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि पिछले सात दिन की स्थिति देखें तो स्थिति भयावह होती जा रही है सरकार की जो गाइडलाइन से उसी को फॉलो करवाने के लिए आज यह कार्रवाई की जा रही है, बैनर पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. इस दौरान बिना मास्क पकड़े गए लोग प्रशासन से उलझते भी नजर आए.
गौरी रानी की रिपोर्ट