द एचडी न्यूज डेस्क : लोक आस्था के महापर्व को लेकर बिहार रौनियार महासभा की ओर से छठव्रतियों के लिए पूजन समाग्री का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सांसद रामकृपाल यादव और कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा मौजूद रहे.
इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने 500 से ज्यादा लोगों को पूजन समाग्री दिया. वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने सभी को छठ पूजा की बधाई देते हुए इस लोकआस्था के महापर्व में सहयोग करने और देने की अपील भी की. वहीं सांसद रामकृपाल यादव ने भी इस लोक आस्था के महापर्व में सभी को बधाई देते हुए सूबे की खुशहाली की प्राथना की.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट