बुधवार को कोरोना वैश्विक महामारी के समय में हटिया विधानसभा के अंतर्गत चांदनी चौक के समीप नामक बस्ती में हटिया विधायक नवीन जयसवाल के द्वारा रांची महानगर उपाध्यक्ष वरुण साहू के सौजन्य से 200 परिवार में राशन खाद सामग्री का वितरण किया गया। यह पूरा टीम ने ठाना है कि कोई भी परिवार भूखा नहीं सोएगा। जब तक कोरोना महामारी झारखंड से खत्म ना हो जाए इस टीम में 8 से 10 लोग हमेशा जनता के बीच रहते हैं और सेवा में लगे रहते हैं।
गौरी रानी की रिपोर्ट