PATNA – बीपीएससी कार्यालय के बाहर सैंकड़ो की संख्या में अभियार्थी पहुंचे। दरसल बीपीएससी 67 वी परीक्षा फिर से ली जा रही है जो की दो पाली में होगी। इसको लेकर छात्रों में असंतोष है। अभियर्थियों का कहना है की दो पाली में परीक्ष ली जाएगी जिसके वजह से धांधली का खतरा बढ़ जायेगा। छात्रों का सीधा आरोप है कि दो पाली में जो परीक्षा ली जा रही है उसमें और गड़बड़ियां होंगी। पहले भी पेपर लीक हो चूका है फिर से गड़बड़ियां हो सकती है।
बीपीएससी के चेयरमैन ने जो फैसला लिया है वह गलत फैसला है। उस फैसले को बदलना होगा क्योंकि दूरदराज इलाकों से जो छात्र आते हैं परीक्षा देने के लिए उन्हें काफी समस्याएं होती है। इससे अगर 2 पालियों में अगर एग्जाम होगा तो धांधली और बढ़ेगी। इन तमाम मांगो के साथ बीपीएससी कार्यालय के बाहर काफी संख्या में अभ्यर्थी जुटे हुए हैं और परीक्षा दो पालियों में ना लेने की मांग कर रहे हैं।
उनका सीधा आरोप है कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में जो भी पकड़े गए हैं वो बीपीएससी से बाहरी लोग पकड़े गए है। लेकिन इसके अंदर ही खोखलापन है। आपने सुना है क्या कि खेल के मैदान में जब खिलाड़ी उतरता है तो बीच में ही खेल का नियम बदलता है ऐसा कहीं नहीं होता लेकिन इन्होंने जो फैसला लिया है वह गलत फैसला है। इससे धांधली और बढ़ सकती है। इसी के विरोध में आज बीपीएससी कार्यालय के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट