द एचडी न्यूज डेस्क : वसंत पंचमी की त्यौहार चल रहा है. आज मां सरस्वती का विर्सजन होगा. इससे पहले राजधानी पटना से एक खबर है. पटना में मूर्ति विसर्जन को लेकर सैदपुर हॉस्टल के छात्रों और प्रशासन के बीच विवाद हुआ. पटना के गांधी मैदान के कारगिल चौराहे को छात्रों ने जाम किया. जिला प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद छात्रों को मनाया. तीन घंटे समझाने के बाद जिला प्रशासन ने अपनी निगरानी में मूर्ति का विसर्जन करवाया.
सरस्वती पूजा बीत जाने के बाद सैदपुर हॉस्टल के छात्र मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे. कारगिल चौक से छात्र अशोक राजपथ होते हुए घाट पर मूर्ति विसर्जन करने के लिए ले जाना चाह रहे थे लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. इससे छात्र भड़क गए और पटना के गांधी मैदान कारगिल चौक पर मूर्ति को लेकर बैठ हंगामा करने लगे. देखते ही देखते गांधी मैदान एवं अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. आपको बताते चले कि करीब तीन घंटे तक हंगामा होने के बाद पुलिस ने अशोक राजपथ होते हुए विसर्जन कराया. इससे पहले इसी हॉस्टल के छात्रों ने राजेंद्र नगर गोलंबर के पास एक होटल में तोड़फोड़ भी की थी.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट