Patna: पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी सेक्टर ए में पिछले एक साल से ड्राइवर का काम कर रहे भूषण कुमार ने किया सुसाइट। पटना के फ़ुलवारी थाना क्षेत्र के करोड़ीचक का स्थाई निवासी भूषण ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पत्नी से भूषण का शादी के एक महीने बाद से ही चल रहा था विवाद।
बताया जा रहा है कि भूषण डिप्रेशन का शिकार था। जिसके कारण उसने सुसाईड किया है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुची गर्दनीबाग थाना की पुलिस । मामले की तफ्तीश में जुट गई है। हत्या या आत्म हत्या के एंगल से अनुसंधान किया जा रहाहै।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट