PATNA: राजद संसदीय दल की बैठक के बीच प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय छोड़कर बाहर निकल गए। हाथ में दो बंद लिफाफा लेकर वह असहज महसूस करते दिखे। गेट के बाहर कही जाने के लिए गाड़ी तलाशते राजद प्रदेश अध्यक्ष से जब मीटिंग अधूरा छोड़ेन की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा- “अभी कुछ नहीं बोल पाउंगा, तेजस्वी जी को लाने जा रहा हूं , कोई गाड़ी है क्या ?” चेहरे पर थकान और घबड़ाहट उनके चेहरे से साफ नजर आ रही थी। सवाल का जवाब अभी भी अधूरा देख मीडिया कर्मियों ने कुछ और पूछना चाहते थाे।
बहरहाल आपको बता दें कि अचानक तेजप्रताप यादव राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर गहमा गहमी देखने को मिला। तेजप्रताप यादव के साथ उनकी मां राबड़ी देवी बड़ी बहन मीसा भारती भी साथ में पार्टी दफ्तर पहुंची। लंबे अंतराल के बाद तेजप्रताप यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे।
राजद की इस बैठक से ठीक पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव का इस तरह से पहंचना किसी नए बबंडर की ओर संकेत कर रहा हैं। नेता प्रतिपक्ष और जिनके नेतृत्व में संसदीय दल की बैठक होने वाली थी तेजस्वी यादव का पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचा भी राजद की कलह के तरफ इशारा करता है।
तेजप्रताप यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और सांसद मीसा भारती एक ही गाड़ी में एक साथ राजद पार्टी कार्यालय पहुंचे। पार्टी आफिस पहुंचते ही तेजप्रताप यादव के कार्यकर्ताओं ने कहा- देखो देखो शेर आया…और पूरे उत्साह में नजारा बदला बदला सा लगने लगता है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट