PATNA: नाम लाली और काम स्मैक की पुड़िया बेचना, इलाका पटना के कंकड़बाग जी हां वही कंकड़बाग जो कभी एशिया की सबसे बड़ी कॉलनी हुआ करती थी। घनी आबादी के बीच लाली कंकड़बाग थाना के स्लम बस्ती में रहते हुए लाखों रूपये का अवैध स्मैक बेचती है। पूरा इलाका लाली को स्मैक किंग के नाम से जानता है।
कंकड़बाग पुलिस को स्मैक के बारे में सूचना मिली कि थाना के बगल में जो झोपड़पट्टी है वहां वहां एक महिला ड्रग्स का कारोबार करती है। पुलिस टीम गठित कर पूरे मामले की तहकीकात की गई। उसके बाद लाली के घर पुलिस की छापेमारी की गई झोपड़ी के छोटे से घर में रिहायशी परिवार के तरह सभी सामान देखकर पुलिस दंग रह गई। उसी छोटी सी झोपड़ी में लगभग ढाई लाख रूपये कैश के साथ लाखों रूपये की ज्वालेरी बरामदी की गई। लाली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई मगर लाली का बेटा जो स्मैक के धंधे से जुड़ा है उसने कबूल किया है कि सारी काली कमाई स्मैक की पुड़िया बेचकर हुई है। नशे के धंधे में लोग अपना कीमती सामान और गहना गिरबी रख कर पुड़िया ले जाते हैं।
आपको बता दें कि पूर्व में भी झोपड़पट्टी में इस तरह का काम करने वाले कुछ लोगों को जेल भेजा जा चुका है। लेकिन यह महिला बड़े कारोबारी के रूप में जानी जाती है। स्मैक के नशे के मामले पर पर बोलते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि नशा करने वाले अपने घर के सामान और गहनों को भी गिरवी रखकर स्मैक का नशा करते हैं जिसमें कोई कागजात इसमें प्रस्तुत नहीं किया गया है। मां और बहू यानि की लाली और लाली की सास फरार है पुलिस दोनों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं गिरफ्तार लाली के बेटे का नाम राजकुमार है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट