PATNA: बिहटा मर्डर केस की जांच करते हुए पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस को 300 जिंदा कारतूस, तीन राइफल के साथ 2.02 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं। इस बात की जानकारी खुद दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने दी है।
दरअसल पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में दो दिन पहले हरेंद्र वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जब इस मामले की तहकीकात करने पहुंची तो इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और गोलियां देखकर पुलिस भी सन्न रह गई।
बिहटा में युवक की गोली मारकर हत्या,आक्रोशित परिजनों ने शव को रखकर किया सड़क जामनामजद युवक की हो चुकी है गिरफ्तारी बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में हरेंद्र वर्मा नामक युवक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार की पहचान सिकंदरपुर गांव निवासी सिद्धेश्वर वर्मा के रूप में हुई है जबकि हत्या मामले में नामजद अभियुक्त मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।
मामले में एक आरोपी गिरफ्तार: गौरतलब हो कि बिहटा के सिकंदरपुर गांव में हुए गोली मारकर हत्या मामले के बाद आक्रोशित मृतक के परिजन और ग्रामीणों सड़क जाम कर दिया गया था।पुलिस कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना को लेकर दानापुर एएसपी अभिनव धीमन जांच करने घटनास्थल पहुंचे थे और लोगों से पूछताछ भी की.300 कारतूस और राइफल बरामद पुलिस ने देर रात्रि घटनास्थल से तकरीबन एक दर्जन से ऊपर गोली खोखा उस वक्त बरामद किया था।
वहीं इस घटना को लेकर बिहटा थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सनोवर खान ने बताया कि सिकंदरपुर गांव में बीते रात गांव के जमीन के विवाद को लेकर अपराधियों के द्वारा फायरिंग में हरेंद्र वर्मा नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या किया गया था।फिलहाल मंगलवार को इस मामले में 300 कारतूस और कैश बरामद किया।
बिहटा से रजत राज की रिपोर्ट