BANKA: बांका के शम्भूगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों एवं स्कूलों में डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर शम्भूगंज प्रखंड के आपदा मित्रों ने ग्राम पंचायत पकरिया के +2 विद्यालय कदराचक एवं ग्राम पंचायत झकरा के मुखिया सुबोध पंडित से मिलकर आग से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक किया।
शम्भूगंज अंचला अधिकारी अशोक कुमार सिंह से मिलकर आपदा के बारे में जानकारी दिया,वही आपदा मित्र के टीम लीडर बंटी कुमार सिंह ने बताया कि पछुआ हवा चल रही है, ऐसे में हल्की चिंगारी भी पूरे घर को तबाह करसकती है। उन्होंने बताया कि दस बजे के पूर्व ही भोजन बना लेने और उसके बाद चूल्हे में पानी डालकर ठंडा कर देने की अपील की।
उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले। घर से निकलते वक्त छतरी अवश्य रखें। इस अवसर पर शम्भूगंज प्रखंड के आपदा मित्र आपदा मित्र सब कमांडर बंटी कुमार सिंह,पुरुषोत्तम कुमार,नितीश कुमार,रोहित कुमार,आदित्य कुमार गौतम कुमार,तुलसी कुमार,बादल कुमार मौजूद थे।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट