PATNA : कल पटना जंक्शन पर घटी एक घटना ने सबके होश उड़ा दिए और इसका असर आज स्टेशन पर देखने को मिला। जहां स्टेशन पर लगे सारे डिस्प्ले टीवी पूरी तरह से बंद है ,इक्का दुक्का टीवी चल जरूर रहे हैं। लेकिन अधिकतर जो टीवी है वह पूरी तरह से बंद कर दी गई।
आपको बता दें कि, कल रविवार को प्लेटफार्म नंबर 10 पर लगे एक डिस्प्ले टीवी में अचानक से अश्लील वीडियो चलना शुरू हो गया। इसके बाद प्लेटफार्म नंबर 10 पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. परिवार के सदस्यों के साथ बैठे लोग इधर-उधर मुंह फेरते और परेशान नजर आएं। और बच्चों को लेकर प्लेटफार्म नंबर 10 को खाली कर दिया।
वहीं जब हमने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों से बात की तो उन्होंने कहा कि, यह बेहद ही गलत है और इससे बिहार की बदनामी होती है।इतना ही नहीं स्टेशन यात्रियों का कहना है कि , बिहार को लोग पहले से ही हीन दृष्टि से देख रहे हैं और इस तरह की घटना होना एक बार फिर से बिहार पर सवाल खड़े करता है इसीलिए इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट