PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है। जहां लोकनायक जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर बम की सूचना समस्तीपुर के एक युवक द्वारा एयरपोर्ट के डायरेक्टर को एक कॉल आता है कि पटना एयरपोर्ट पर बम है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां एयरपोर्ट प्रशासन के कान पूरी तरह से खड़े हो गए। वहीं पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और चप्पे-चप्पे की छानबीन की जा रही है।
वहीं पटना एयरपोर्ट पर बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है। काफी गहनता से छानबीन की जा रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर की ओर से यह कहा गया है कि कॉल आया था जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान पूरी तरह खड़े हो गए और उसके बाद एयरपोर्ट पर हर एक सामानों की जांच की जा रही है। और किसी तरह की कोई लापरवाही बरतने की कोई गुंजाइश नहीं है।
बता दें बम की सुचना मिलते ही सीआईएसएफ एक्टिव हो गया। साथ ही जिला प्रशासन एक्टिव हो गया। एयरपोर्ट पर बम की अफवाह के बीच थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। चप्पे-चप्पे पर डॉग स्क्वायड की टीम बम की तलाश कर रही है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट