मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सुशांत की यादें हम सबके दिलों में हमेशा-हमेशा के लिए ज़िंदा रहेंगी. सुशांत की मच अवेटेड फिल्म दिल बेचारा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दी गई है. इस फिल्म को फैन्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है. फिल्म को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया है और इसे सभी के लिए बिल्कुल मुफ्त रखा गया है.
ओटीटी प्लैटफॉर्म ने बताया है कि इस फिल्म की ओपनिंग अब तक की सबसे अच्छी ओपनिंग रही है.नसुशांत के फैन्स ने पहले ही इस फिल्म को काफी पसंद किया है और इसका सबूत है कि ‘दिल बेचारा’ को IMDb पर 9.6 की रेटिंग मिली है जो अभी तक किसी भारतीय फिल्म को मिली सबसे ज्यादा रेटिंग है. फिल्म के रिलीज होने के कुछ घंटों तक तो यह रेटिंग पूरी 10/10 आ रही थी जो अपने आप में रेकॉर्ड है. फिल्म के रिलीज करने वाले ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने भी इसे सबसे बड़ी ओपनिंग बताया है.