द एचडी न्यूज डेस्क : पटना पुलिस लाइन में रविवार को पूर्व एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा को विदाई दी गई. उपेंद्र शर्मा मीडिया से बातचीत के दौरान विदाई समारोह में भावुक हुए. बिहार के शाहबाद जिले के डीआईजी बनाए गए हैं. पटना के पूर्व एसएसपी और शाहाबाद के नए डीआईजी उपेंद्र कुमार शर्मा को रविवार के दिन पटना के नवीन पुलिस केंद्र में तमाम पुलिस कर्मियों ने मिलकर सम्मान समारोह का आयोजन किया. साथ ही तमाम पुलिसकर्मियों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.
हाल में बिहार के कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. पुराने अधिकारियों को विदाई और नये अधिकारियों के योगदान का सिलसिला जारी है. इसी के तहत रविवार को पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा को पटना पुलिस लाइन में विदाई दी गई. प्रोन्नति के बाद उपेंद्र शर्मा शाहाबाद रेंज के डीआईजी बनाए गए हैं. विदाई समारोह में पटना के सिटी एसपी, डीएसपी, सार्जेंट मेजर समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी और यूनियन के अध्यक्ष मौजूद रहे.
समारोह के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने पटना पुलिस लाइन में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों के उज्जवल भविष्य करते हुए शुभकामनाएं दी. विदाई समारोह के बाद मीडिया से बात करते उपेंद्र शर्मा ने बताया कि करीब दो सालों तक उन्होंने अपनी सेवा पटना एसएससी के रूप में दी है, जो एक यादगार लम्हा रहा है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट