पटना : बिहार के पुलिस महकमे में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल किया गया है. बिहार के डीआईजी ने बिहार पुलिस के 20 ऐसे इंस्पेक्टरों का तबादला किया है जो रिटायरमेंट के करीब हैं. सभी को उनके गृह जिले में पोस्टिंग दी गई है. जबकि 17 इंस्पेक्टरों के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है. इस संबंध में शुक्रवार को बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग ने आदेश जारी किया है.
विभागीय आदेश में कही गई ये बात
विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा सेवानिवृत्त की निकटता के आधार पर ट्रांसफर के लिए पुलिस निरीक्षक और समकक्ष कोटि के पदाधिकारी से मिले आवेदनों पर रिक्ति की उपलब्धता के आलोक में केंद्रीय स्थापना समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर 20 पुलिस निरीक्षक का तबादला किया जाता है. जबकि 17 इंस्पेक्टरों के आवेदन लंबित किया गया है.