मुंगेर : जिले के डीआईजी सफीउल हक ने नक्सल एवं नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अपने कार्यालय में सीआरपीएफ व एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैठक की. डीआईजी सफीउल हक ने सबसे पहले सीआरपीएफ व एसएसबी के अधिकारियों नक्सलियों के बारे में सूचनाओं का आदान प्रदान किया. उसके बाद उन्होंने नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए प्रयास करने के लिए कहा. उन इलाकों में अपने कमजोर पोस्ट व पिकेट को कैसे मजबूत करें. इस बात पर मंथन किया है.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 के पहले वो औरतों, बूढ़े और बच्चों पर हमला नहीं करते थे. परंतु ये वर्ष 2005 के बाद अपने सिद्धांतों से भटक गए है. अब ये प्योर क्रिमनल गिरोह है, ये अपराध करते है, रंगदारी वसूलते है. अब इनका कोई उसूल नहीं है अब ये हरकान करते है. ऐसे लोगों को मैं मुख्यधारा से जुड़ने के लिए कहूंगा. साथ ही अपने विभाग के लोगों को अपनी खामियों को सुधारने के लिए कहूंगा. मैं ये कहूंगा के वो भी हमारे ही लोग है हमारे देश के नागरिक है. उनकी उनकी बातों को सुने उनके साथ न्याय करें, जब उन्हें न्याय मिलेगा तो नक्सल की ओर नहीं जाएंगे.
बैठक के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि मैं उनके हाईड आउट में गया हूं, उनके हालातों को देखा है वो काफी दिक्कतों में रहते है. उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सरकार की सारी लाभकारी योजनाओं को उनतक पहुंचाना है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट