रांची : देश का आम बजट आज पेश हुआ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में 2022-23 का आम बजट पेश की. इससे पहले सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 को लोकसभा के पटल पर रखा था. संसद भ वन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम केंद्रीय मंत्री व सांसद मौजूद थे.
वहीं आम बजट पर झारखंड में पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा आइये आपको बताते हैं. बीजेपी ने कहा कि संभावनाओं के द्वार खोलने वाला बजट हैं. वहीं कांग्रेस ने कहा कि यह बजट आम आदमी को हास्य पर ले जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट मंगलवार को लोकसभा में पेश किया. इसके बाद झारखंड में भी इस पर प्रतिक्रिया का दौर शुरू हो गया है. राज्य के मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी जहां इसे संभावनाओं के द्वार खोलने वाली बजट बता रही है, तो सत्ताधारी दल इसे निराशाजनक और आम आदमी को हाशिए पर धकेलने वाला बजट बता रहे है.
झारखंड के पूर्व सीएम और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह वचन संभावनाओं का द्वार खोलने वाला बजट होगा बजट निश्चित रूप से आने वाले सशक्त भारत की आधारशिला बनेगी आत्मनिर्भर भारत के दिशा में यह बजट ना केवल रोजगार देने वाला बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किया गया साथ में भारत का बजट देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाला भजन आजा भजन मोदी सरकार द्वारा रखी गई आत्मनिर्भर भारत की नींव को मजबूत करें करेगा.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह एक बेहद ही निराशाजनक बजट हैं. इस बजट ने जहां मध्यवर्ग को निराश किया है, वहीं युवाओं, किसानों और नौकरी पेसे वाले का भी ख्याल नहीं रखा गया. पांच राज्यों के चुनाव के मद्देनजर रोजगार का जुमला दिया गया है, चुनाव के बाद वह एक बार फिर जीरो होगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट