द एचडी न्यूज डेस्क : पटना नगर निगम क्षेत्र में 31 जनवरी की आधी रात और दानापुर, खगौल व फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र में 31 मार्च से डीजल से चलने वाले ऑटो के परिचालन पर रोक लग जाएगी. इससे पहले चालकों को अपना ऑटो डीजल से सीएनजी में कन्वर्ट करा लेना है. जब शहर में सीएनजी से सवारी गाड़ियां चलने लगेंगी तो वायु प्रदूषण में तो कमी आएगी ही, सफर भी सस्ता हो जाएगा.
राजधानी के विभिन्न मार्गों पर ऑटो का किराया दो से तीन रुपए तक कम होगा. वजह, पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी काफी सस्ती है. सीएनजी की कीमत पेट्रोल से 24.35 रुपए और डीजल से 17.14 रुपए प्रति किलो कम है. जानकारों की मानें तो एक लीटर पेट्रोल-डीजल से ऑटो 10 किमी चलता है तो सीएनजी से 15 किमी चलेगा.
ऑटो चालक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के महासचिव नवीन मिश्रा ने बताया कि फरवरी 2020 से अबतक करीब 150 पेट्रोल ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट किया गया है. शहर में अभी करीब 5 हजार सीएनजी ऑटो चल रहे हैं. पुराने डीजल ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट करने के लिए अभी सुविधा ही नहीं है. शहर में डीजल से चलने वाले करीब 13 हजार ऑटो हैं. करीब 10 हजार पेट्रोल से चलने वाले ऑटो हैं. 15 साल पुराने ऑटो करीब दो हजार हैं.
संघ ने कहा-रोक लगी तो आंदोलन सरकार नहीं उठा रही ठोस कदम
ऑटो चालक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के महासचिव नवीन मिश्रा ने कहा कि शहर में करीब 25 हजार ऑटो सीएनजी से चलने लगेंगे तो तीन किमी से अधिक दूरी तय करने वाले यात्रियों को फायदा मिल सकता है. प्रति व्यक्ति किराया दो-तीन रुपए कम हो सकता है. ऑटो चालक चाहते हैं कि सीएनजी में कन्वर्ट कराएं क्योंकि पेट्रोल और डीजल से कम खर्च होता है. लेकिन सरकार की तरफ से सीएनजी किट लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. अगर 31 जनवरी की रात से डीजल ऑटो के परिचालन पर रोक लगाई गई तो संघ आंदोलन करेगा. इसके लिए रविवार को बैठक बुलाई गई है.
प्राइवेट बसों में मुफ्त लगे किट
पटना बस ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र यादव ने कहा कि डीजल बस का किराया जिस दूरी का 20 रुपए है, वहां का सीएनजी बस से 18 रुपए ही लगेगा. सरकार सभी प्राइवेट बसों में नि:शुल्क सीएनजी किट लगवाए. अभी नगर सिटी बसें सीएनजी से चल रही हैं. सबसे पहले सरकारी सीएनजी बसों की टिकट दर कम होगी, इसके बाद प्राइवेट बस में करेंगे.
शिवम झा की रिपोर्ट