रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी ने रांचीवासियों को होली का तोहफा दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि धोनी फार्म हाउस, जिसको कैलाशपति के नाम से भी जाना जाता है, वह होली में तीन दिन खुला रहेगा. आमलोग 17, 18 और 19 मार्च को उनके सौंबो ग्राम स्थित फार्म हाउस में जाकर घूम सकेंगे. धोनी द्वारा उत्पादित की जा रही सब्जियों तथा स्ट्रॉबेरी भी खरीद सकेंगे. धोनी का फार्म हाऊस करीब 48 एकड़ में फैला हुआ है. जहां पर केवल ढ़ाई एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती की जा रही है. जबकि कई एकड़ में सब्जी की खेती हो रही है. धोनी के फार्म हाऊस में कई नस्ल के घोड़े एवं अन्य पशु भी पाले जा रहे हैं. दूध का उत्पादन भी उनके फार्म हाऊस में होता है.
यह खबर इस समय तेजी से इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही है. लेकिन अब तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है. महेंद्र सिंह धोनी के नजदीकी सूत्रों और फार्म हाउस से जुड़े लोगों से जब बात की तो पजा चला कि ऐसी कोई योजना नहीं है. बताया गया कि धोनी ने ऐसी कोई सूचना या बयान नहीं दिया है. ऐसे में लोगों को गुमराह होने की कोई जरूरत नहीं है. यह खबर इंटरनेट मीडिया में कैसे चल रही है, यह जानकर फार्म हाउस के लोग भी हैरान-परेशान हैं.
2017 में धौनी कैलाशपति फार्म हाउस में हो गए शिफ्ट
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट करियर में सफलता हासिल करने के बाद 2009 में अपना पहले वाला मकान छोड़कर हरमू रोड पर तीन मंजिला मकान खरीदा था. यहां धोनी लगभग आठ साल रहे. उसके बाद 2017 में धौनी कैलाशपति फार्म हाउस में शिफ्ट हो गए. महेंद्र सिंह धोनी के रांची स्थित इस फार्म हाउस में हर तरफ हरियाली ही नजर आती है. पूरे फार्म हाउस में अलग-अलग किस्म के पेड़-पौधे लगे हैं. वुडन और मार्बल का इस फार्म हाउस में बेहद नजाकत के साथ इस्तेमाल है. धौनी के इस फार्म हाउस में उनकी पार्किंग भी हैं, जहां उनकी पसंद की गाड़ी और बाइकों का कलेक्शन है.
फार्म हाउस के लॉन में उनके फेवरेट पेट्स भी दिखाई पड़ते हैं
आपको ये भी बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के इस फार्म हाउस के लॉन में उनके फेवरेट पेट्स भी दिखाई पड़ते हैं. धोनी इसी फार्म हाउस में अपने इन पेट्स को ट्रेनिंग भी देते हैं. धोनी ने कई बार अपने डॉग्स को ट्रेनिंग देते हुए वीडियो भी शेयर किए हैं.