रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर झारखंड के सबसे बड़े व्यक्तिगत करदाता बन गए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के बाद से ही झारखंड में सबसे अधिक व्यक्तिगत कर देने का रिकॉर्ड प्रत्येक वर्ष इन्हीं के नाम रहा है. कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी उनकी आमदनी करीब 130 करोड़ रुपए होने के का अनुमान है.
उन्होंने अग्रिम कर के रूप में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 38 करोड़ रुपए का कर भुगतान किया है. गत वर्ष की तुलना में अग्रिम कर की यह राशि आठ करोड़ रुपए अधिक है. पिछले साल वित्तीय वर्ष 2020-21 में उन्होंने 30 करोड़ रुपए के अग्रिम कर का भुगतान किया था. मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी की आय इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) से सबसे अधिक हुई है. कोरोना संक्रमण में कमी के बाद केंद्र सरकार ने आइपीएल को अनुमति दे दी थी.
आइपीएल-2022 में छोड़ दी चेन्नई की कप्तानी
इधर, इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से ऐन पहले रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी ने एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी. माही ने रविंद्र जडेजा को अपने उत्तराधिकारी के रूप में कप्तान बनाया है. आइपीएल के शुरुआती सीजन से ही वे लगातार सीएसके के लिए कप्तानी कर रहे थे. धोनी वर्तमान में भारतीय क्रिकेट की दो विधाओं को अलविदा कह चुके हैं.