द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस किया. इस प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मीडिया सह प्रभारी डॉ. संजय मयूख, सांसद रवि किशन सहित कई बड़े नेता मंच पर मौजूद थे. मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मुंगेर मामले पर बिहार चुनाव आयोग की कार्रवाई स्वागत योग्य है.
धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि भारत में हम पेट्रोल में एथनौल को मिला कर पेट्रोल का आयात कम कर रहे हैं. हमने चावल से एथनौल बनाने की स्वीकृति दे दी है. इससे बिहार के किसानों को बड़ा लाभ होगा. एक जंगलराज का युवराज यहां घुम रहे हैं और एक दिल्ली से बीच बीच में आते हैं. आपको देश के संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो पाकिस्तान के मंत्री बोल रहे हैं, वही राहुल गांधी बोलते हैं. राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे. आज पाकिस्तान का संसद वही बात कह रहा है. मुंगेर मामले पर धर्मेंद्र प्रधान ने चुनाव आयोग की करवाई का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग से इस मामले की जांच की मांग की थी. अब चुनाव आयोग ने जो कार्रवाई की है उसका स्वागत है.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट