छपरा: कोरोना योद्धा के रूप जिले के तमाम नगर निगम और नगर पंचायत और स्वास्थ्य केंद्रों के सभी सफाईकर्मियो का सम्मान करेगा दौरेगा सारण , कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक एमएलसी ई सचिदानंद राय ने जिले के एक हजार करोना योद्धाओं को बिशेष पोशाक के रूप दे कर सम्मानित करने का निर्णय लिया, जिसके आलोक में आयोजन अध्यक्ष समाजसेवी धर्मन्द्र सिंह ने बिशेष परिधान डीएम सारण को समर्पित किया गया ।

बताते चले कि 15 मार्च 2020 को सारण के राजेन्द्र स्टेडियम में प्रस्तावित दौरेगा सारण कार्यक्रम को कोरोना के बढ़ते प्रभाव से राज्य सरकार के एडवाइजरी के बाद रद्द कर दिया , इस कार्यक्रम के लिए देश विदेश के धावक खिलाड़ियो को प्रोत्साहित करने वाला टीशर्ट बनियापुर के संत जलेश्वर अकादमी लौवा के सौजन्य से दौरेगा सारण टीम को समर्पित किया गया था, ऐसे में इस पोशाक को अगले आयोजन तक रखने के बजाय राष्ट्रहित में कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ मानवता और मानव जाति के अस्तित्व को बचाने में शामिल मीडियाकर्मी , स्वस्थ्यकर्मी और सफाइकर्मियो को समर्पित करने का फैसला लिया गया , दौरेगा सारण के मुख्य संरक्षक एमएलसी ई सचिदानन्द राय ने बताया कि राष्ट्रहित में कोरोना के बिरुद्ध इस लड़ाई में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण है अतः इनके कर्तव्यो सम्मानित करने का फैसला किया गया और इसकी जानकारी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को दिया तो उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताया और इसकी सराहना की उन्होंने कहा कि अपने नाम।के अनुरूप लॉकडाउन के बाद इन्ही कोरोना योद्धा के बल पर सच मे दौरेगा

इस संबंध में समजसेवी धर्मन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना के विरुद्ध लॉकडाउन में पीला कलर का परिधान संक्रमण से लड़ने वालों कोरोना योद्धाओं को अलग पहचान देगा जिससे बिधि व्यवस्था में भी सहयोग होगा साथ ही यह बिशेष परिधान से आसानी से उन्हें पहचाना जाएगा, जिससे उन्हें भी कई परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा और यही उनका सम्मान भी होगा, इस मौके पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) सारण के अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, अनुशासन सामिति के राजीव रंजन, महासचिव राकेश कुमार सिंह , मेराज खान ,सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे .

राकेश की रिपोर्ट