PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार पर निगरानी विभाग ने शिकंजा कस दिया है. भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण एआईजी प्रशांत कुमार के 3 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि, यह छापेमारी मुजफ्फरपुर, पटना एवं सिवान में की जा रही है. वहीं, तीनो जगहों पर छापेमारी के बाद करीब 2 करोड़ से अधिक आय के सम्पत्ति के सबूत मिले हैं.
वहीं, ऐसी सम्भावना है कि और भी जांच में यह दोगुना से अधिक हो सकता है. बता दें कि, भ्रष्टाचार में लिप्त निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार लग्जरी जिंदगी जी रहे थे। उनके जानने वालों का कहना है कि एआईजी प्रशांत कुमार बिना रिश्वत लिये कोई काम ही नहीं करते थे। इसको लेकर एसवीयू को गुप्त सूचना मिली कि मुजफ्फरपुर के एआईजी प्रशांत कुमार के पास आय से अधिक करोड़ों की सम्पत्ति है. फिर क्या था, सूचना मिलते ही निगरानी विभाग की टीम ने छापा मार दिया.
एसवीयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने भ्रष्टाचार एवं आय से अधिक सम्पत्ति के मामले की जांच के लिए टीम गठित किया और आरोप सही पाएं जाने के बाद एआईजी प्रशांत कुमार के खिलाफ एसवीयू ने कांड संख्या 15/22 दर्ज किया. इसके बाद धावा दल गठित किया गया. बता दें कि, निगरानी विभाग लगातार सक्रिय बनी हुई है. इसके साथ ही एक के बाद एक भ्रस्ट अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. ऐसे में अब मुजफ्फरपुर के एआईजी पर शिकंजा कसा गया है.
पटना से अन्नू कुमार की रिपोर्ट