DHANBAD: एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा धनबाद गूंज उठा है। दरअसल, धनबाद वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान और उसके एक सहयोगी पर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। घटना के बाद गंभीर हालत में इकबाल खान और ढोलू को असर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां से इकबाल खान को दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
जबकि इकबाल के सहयोगी की मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इकबाल खान वासेपुर आरा मोड़ स्थित अपने आवास के बाहर अपने सहयोगी ढोलू के साथ खड़ा था, तभी बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वहीं इस गोलीबारी में इकबाल खान और उसका सहयोगी घायल हो गए हैं। इकबाल खान को कई गोलियां लगी है.
बता दें कि इकबाल खान गैंगस्टर फहीम खान का बेटा है और हाल ही में वह बेल पर जेल से बाहर आया था। गैंगस्टर फहीम खान भी हत्या और गोलीबारी के कई मामलों में हजारीबाग जेल में बंद है। फहीम खान के जेल जाने के बाद उसके विरासत को उसका बेटा इकबाल ही संभाल रहा था, लेकिन इकबाल खान पर भी हत्या और रंगदारी जैसे कई मामले दर्ज है।
बीते कुछ समय से इकबाल और प्रिंस खान ने बीच अदावत चल रही थी और इस घटना के पीछे भी प्रिंस खान का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है. हाल के दिनों में प्रिंस खान ने अपनी अपराधिक बादशाहत बनाई है और कोयलांचल में दहशत का दूसरा नाम प्रिंस खान बन गया है. वहीं जैसे ही फहीम खान के बेटे इकबाल पर गोलीबारी और जानलेवा हमले की खबर लोगों को हुई, तो बड़ी संख्या में लोग असर्फी अस्पताल के बाहर इकबाल खान का हाल चाल लेने पहुंच गए।
पूरे शहर में रैपिड एक्शन फोर्स टीम ने फ्लैग मार्च किया, लेकिन शाम ढलते ही रात में लगभग साढ़े नौ बजे शहर के बीचों बीच अंधाधुन गोलीबारी हुई। जिसमें वासेपुर बदमाश फहीम खान के बेटे इकबाल खान और उसके साथी को गोली लगी। धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद सिन्हा ने बताया कि पुलिस पूरे घटना की बारीकी से जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट