द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड के धनबाद से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बच्ची और एक महिला भी शामिल हैं. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. मृतकों में एक बच्ची और एक महिला भी शामिल हैं. मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
जानकारी के मुताबिक गया से कार धनबाद के रास्ते बंगाल जा रही थी. इसी दौरान मंगलवार सुबह बरवा में कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे खुदिया नदी में गिर गई. जिससे इसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई. सभी एक ही परिवार के है.
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. जिस कार की दुर्घटना हुई उस कार पर बंगाल नंबर अंकित है. यह आशंका जताई जा रही है की सभी इस रास्ते बंगाल जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर के झपकी के कारण ही यह हादसा हुआ है.