DHANBAD : रेलवे कॉरिडोर निर्माण को लेकर आसनसोल रेल मंडल द्वारा मेढा पंचायत के नया नगर के प्राथमिक विद्यालय को नोटिस दिया था। बता दें इस नोटिस में रेल विभाग द्वारा आगामी 27 अप्रैल से पूर्व अस्थल खाली करने को बात कही गई थी। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया गया था।
बता दें बुधवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी निरसा सह समवक प्रखंड संसाधन केंद्र निरसा सपन कुमार मंडल द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया। वहीं श्रीमंडल ने बताया कि नया नगर मेढा का यह प्राथमिक विद्यालय यह जमीन तत्कालीन बिहार सरकार या रेलवे की भूखंड है। जिसमें विद्यालय का निर्माण हुआ है। इन सारे बिंदुओं पर जांच कर एक प्रतिवेदन बनाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को सुपुर्द किया जाएगा।
अगर विद्यालय रेलवे भूखंड में बनी है ,तो विद्यालय का सारा सामान को सुरक्षित मेढा विद्यालय या समुदायिक केंद्र में रखा जाएगा। यह कार्य आगामी 27 अप्रैल से पूर्व कर ली जाएगी। आपको बताते चलें कि मेढा नया नगर प्राथमिक विद्यालय में कुल छात्र छात्रों की संख्या लगभग एक सौ है जिसमें ज्यादातर बच्चे मेढा गांव के हैं। नया नगर के महज 10% ही बच्चे हैं विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति आधी ही रहती है। साथ ही बच्चों की संख्या में वृद्धि होगी, निरीक्षण के दौरान प्रमोद झा चंदन मिश्रा द्वारिका प्रसाद श्रीवास्तव एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
झारखंड से गौरी रानी की रिपोर्ट